जमशेदपुर : डॉ काफिल के संपर्क में था कलीमुद्दीन

जमशेदपुर : मानगो आजादनगर निवासी व संदिग्ध आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन ने एटीएस के समक्ष पूछताछ में कई खुलासे किये. कलीमुद्दीन ने एटीएस को बताया कि उसके दोस्त यूसुफ का संबंध बेंगलुरु में कुरम, रिजवान, अनीस, मौलाना अंजर शाह, आलम और सबिल से था. सबिल का भाई डॉक्टर काफिल लंदन में एयरपोर्ट पर बम विस्फोट में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2019 6:51 AM
जमशेदपुर : मानगो आजादनगर निवासी व संदिग्ध आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन ने एटीएस के समक्ष पूछताछ में कई खुलासे किये. कलीमुद्दीन ने एटीएस को बताया कि उसके दोस्त यूसुफ का संबंध बेंगलुरु में कुरम, रिजवान, अनीस, मौलाना अंजर शाह, आलम और सबिल से था.
सबिल का भाई डॉक्टर काफिल लंदन में एयरपोर्ट पर बम विस्फोट में मारा गया था. इस दौरान सबिल जेल गया था. वर्ष 2007-08 में धातकीडीह निवासी अकरम मसूद और मो सामी के साथ मौलाना कटकी से उसकी मुलाकात हुई थी.

Next Article

Exit mobile version