पार्किंग स्थलों का फिर से होगा रिव्यू शिकायत मिली, तो निविदा होगी रद्द
जमशेदपुर : शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों की फिर से समीक्षा होगी अौर उसके बाद तय होगा कि कौन पार्किंग स्थल है अौर कौन नो पार्किंग स्थल. पार्किंग संवेदकों द्वारा गली समेत विभिन्न स्थानों से पार्किंग शुल्क वसूलने अौर मनमानी करने की शिकायत मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया.... नगर निकाय योजना चयन समिति […]
जमशेदपुर : शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों की फिर से समीक्षा होगी अौर उसके बाद तय होगा कि कौन पार्किंग स्थल है अौर कौन नो पार्किंग स्थल. पार्किंग संवेदकों द्वारा गली समेत विभिन्न स्थानों से पार्किंग शुल्क वसूलने अौर मनमानी करने की शिकायत मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया.
नगर निकाय योजना चयन समिति की बुधवार को बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पार्किंग ठेकेदार द्वारा मनमानी करने की शिकायत करने पर उपायुक्त ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पार्किंग ठेकेदार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. शिकायत मिलने पर उसकी निविदा रद्द कर उसकी राशि को जब्त कर लें.
बैठक में पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा ठेला-खोमचा वालों से पार्किंग शुल्क वसूलने की शिकायत सामने अाने पर निर्णय लिया गया कि पार्किंग कर्मचारी ठेला-खोमचा वालों से पार्किंग शुल्क नहीं वसूलेंगे अौर पार्किंग में ठेला-खोमचा लगाया जाता है, तो इसकी शिकायत जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, एसडीअो या उपायुक्त को करेंगे. बैठक में पार्किंग वसूलने वाले कर्मचारियों को नाम के साथ बैज, ड्रेस, सिटी, ई-पॉश मशीन के साथ रहने का निर्णय लिया गया.
बैठक में एडीसी एसके सिन्हा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, पश्चिम के विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार आदि
मौजूद थे.
26 करोड़ से ज्यादा की 852 योजनाआें को मंजूरी. नगर निकाय जिला योजना चयन समिति की बैठक में लगभग 26 करोड़ से ज्यादा की 852 योजनाअों को मंजूरी प्रदान की गयी. उपलब्ध राशि के अतिरिक्त आवंटन की प्रतीक्षा में योजना चयन की गयी है. इसमें मानगो नगर निगम में अनुमानित मूल्य लगभग आठ करोड़ की लागत से 507 योजना का चयन किया गया है, जिसमें सड़क की 260 अौर नागरिक सुविधा की 249 योजनाएं शामिल हैं.
जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में अनुमानित रूप से लगभग बारह-तेरह करोड़ की लागत की 331 योजनाअों को मंजूरी प्रदान की गयी. जुगसलाई नगर परिषद में लगभग छह करोड़ की लागत से 14 योजनाअों का अनुमोदन किया गया. जिन योजनाअों का चयन किया गया, उसमें मुख्य रूप से नाली, सीवरेज, कलवर्ट की योजनाएं शामिल हैं.
जुगसलाई-स्टेशन रोड में लगेगी लाइट, सड़क की होगी मरम्मत
नगर निकाय जिला योजना चयन समिति की बैठक में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की लगभग छह करोड़ की लागत से 14 योजनाअों को मंजूरी प्रदान की गयी. इसमें लगभग पांच करोड़ की लागत से जुगसलाई-स्टेशन रोड में लाइट लगाने तथा तथा लगभग ढाई किमी सड़क की मरम्मत की योजना का चयन किया गया, हालांकि सड़क की मरम्मत के लिए रेलवे से एनअोसी ली जायेगी.
