आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति

लापरवाही. संसाधनों की कमी के कारण नहीं हो रही है जांच, अफसर मौन जमशेदपुर : जिले में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में महीने की अलग-अलग तारीख को नियमित टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है. इसके साथ ही नवजात बच्चों व गर्भवती महिलाओं के बीच पोषक आहार का वितरण किया जाता है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2019 4:30 AM

लापरवाही. संसाधनों की कमी के कारण नहीं हो रही है जांच, अफसर मौन

जमशेदपुर : जिले में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में महीने की अलग-अलग तारीख को नियमित टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है. इसके साथ ही नवजात बच्चों व गर्भवती महिलाओं के बीच पोषक आहार का वितरण किया जाता है.

शनिवार को अर्बन क्षेत्र में स्थित 13 आंगनबाड़ी केंद्रों में यह कार्यक्रम हुआ. इसकी पड़ता को पहुंची ‘प्रभात खबर’ की टीम ने पाया कि केंद्र पर एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व सहिया मौजूद थीं, लेकिन गर्भवती महिलाओं की जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही थी. केंद्रों पर सिर्फ बच्चों को टीका दिया जा रहा था. वहीं, संसाधन की कमी के कारण कहीं भी गर्भवती महिलाओं की भी जांच नहीं की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version