जिस कार्यालय में मच्छर जनित बीमारियों को खत्म करने की योजना बनती है, वहीं मिले लाखों लार्वा

खुलासा. डीसी व एसएसपी ऑफिस परिसर में चला फाइलेरिया विभाग का सर्च अभियान जमशेदपुर : जिला के जिस उपायुक्त कार्यालय में बैठकर पदाधिकारियों द्वारा मच्छर जनित बीमारियों को खत्म करने की योजना बनायी जाती है, उसी ऑफिस परिसर में मच्छर के लाखों लार्वा मिले हैं. बुधवार को जिला फाइलेरिया विभाग द्वारा चलाये गये सर्च अभियान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2019 4:23 AM

खुलासा. डीसी व एसएसपी ऑफिस परिसर में चला फाइलेरिया विभाग का सर्च अभियान

जमशेदपुर : जिला के जिस उपायुक्त कार्यालय में बैठकर पदाधिकारियों द्वारा मच्छर जनित बीमारियों को खत्म करने की योजना बनायी जाती है, उसी ऑफिस परिसर में मच्छर के लाखों लार्वा मिले हैं. बुधवार को जिला फाइलेरिया विभाग द्वारा चलाये गये सर्च अभियान के दौरान इसका खुलासा हुआ. यहां काम करने वाले कर्मचारी कभी भी डेंगू, चिकुनगुनिया, जापानी बुखार सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.
फाइलेरिया कर्मचारियों द्वारा बुधवार को डीसी ऑफिस, एसएसपी ऑफिस, एसडीओ ऑफिस, जिला जन संपर्क कार्यालय परिसर, कोषांग विभाग सहित अन्य विभाग में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान डीसी ऑफिस परिसर में टूटे हुआ सामान, डिजाइन वाले टायर, टूटा हुआ बेसिन, नाली सहित अन्य सामान में पानी जमा होने के कारण उसमें सबसे ज्यादा बीमारी वाले मच्छर के लार्वा पाये गये. इसके बाद एसएसपी ऑफिस में भी जांच की गयी, तो वहां गमला में लार्वा मिला है.
इसके साथ ही जिला जनसंपर्क कार्यालय के बगल में जैसे-तैसे रखा हुआ बैनर में पानी जमा होने के कारण उसमें लार्वा मिला है. यही हाल जिला कोषांग विभाग के साथ अन्य विभागों का भी था. विभाग के कर्मचारियों द्वारा जांच कर लार्वा को नष्ट करने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया. इसके साथ ही शाम में विभाग द्वारा इन सभी जगहों पर फॉगिंग किया गया.

Next Article

Exit mobile version