इस्टर्न इंडिया में सिविल एयरक्राफ्ट क्रैश होगा, तो एनएमएल करेगा जांच

जमशेदपुर : अब इस्टर्न इंडिया में सिविल एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त (क्रैश) होगा तो जमशेदपुर की नेशनल मेटलर्जिकल लैबोरेट्ररी (एनएमएल) उसकी जांच करेगा. इसे लेकर सीएसआइआर-एनएमएल और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआइबी) के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ. अगले पांच साल के लिए यह एमअोयू किया गया है. मिनिस्ट्री अॉफ सिविल एविएशन के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 2:48 AM

जमशेदपुर : अब इस्टर्न इंडिया में सिविल एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त (क्रैश) होगा तो जमशेदपुर की नेशनल मेटलर्जिकल लैबोरेट्ररी (एनएमएल) उसकी जांच करेगा. इसे लेकर सीएसआइआर-एनएमएल और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआइबी) के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ. अगले पांच साल के लिए यह एमअोयू किया गया है.

मिनिस्ट्री अॉफ सिविल एविएशन के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला की मौजूदगी में एनएमएल के डायरेक्टर डॉ इंद्रनील चट्टोराज व एएआइबी के डायरेक्टर जनरल अरविंदो हांडा ने एमअोयू पर साइन किया. करार के मुताबिक, एनएमएल एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो को टेक्निकल सपोर्ट देगा. एयक्राफ्ट क्यों दुर्घटनाग्रस्त हुई? कारणों की जांच करेगी. देशभर में भी सिविल एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट की जांच कर उसकी रिपोर्ट तैयार करेगी.

Next Article

Exit mobile version