पूर्वी सिंहभूम में होंगे 13 नगर निकाय, नौ के प्रस्ताव तैयार
जमशेदपुर : घाटशिला समेत अन्य अनुमंडल मुख्यालय को नगर निकाय बनाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्ताव-मंतव्य की मांग की गयी है. जिला प्रशासन ने पूर्व में घाटशिला, मुसाबनी समेत नौ नये नगर निकाय बनाने का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा है.... मुसाबनी-घाटशिला को नगर निकाय बनाने के प्रारूप का प्रकाशन दो वर्ष […]
जमशेदपुर : घाटशिला समेत अन्य अनुमंडल मुख्यालय को नगर निकाय बनाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्ताव-मंतव्य की मांग की गयी है. जिला प्रशासन ने पूर्व में घाटशिला, मुसाबनी समेत नौ नये नगर निकाय बनाने का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा है.
मुसाबनी-घाटशिला को नगर निकाय बनाने के प्रारूप का प्रकाशन दो वर्ष पूर्व हुआ था, जिस पर जिला प्रशासन की गठित कमेटी द्वारा दावा-आपत्ति का निस्तारण कर रिपोर्ट नगर विकास विभाग को भेजी जा चुकी है.
हालांकि नगर विकास विभाग द्वारा घाटशिला को नगर निकाय बनाने के लिए प्रस्तावित नगर निकाय में शामिल किये जाने वाले पंचायत के नाम, राजस्व ग्राम के नाम, थाना की संख्या, 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या, क्षेत्रफल, प्रति व्यक्ति घनत्व, आय, गैर कृषि कार्य में संलग्न लोगों के प्रतिशत की रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके अतिरिक्त बागबेड़ा, सरजामदा, हलुदबनी, छोटा गोविंदपुर, घोड़ाबांधा, गदरा, जादूगोड़ा को पंचायत क्षेत्र से नया नगर निकाय क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन को भेजा चुका है.
गत वर्ष नगर विकास विभाग द्वारा बागबेड़ा, सरजामदा, हलुदबनी, छोटा गोविंदपुर, गदरा में संभावित राजस्व ग्राम कम होने तथा जादूगोड़ा व गदरा में गैर कृषि कार्य में संलग्न लोगों का प्रतिशत कम होने के संबंध में सूचना मांगी गयी थी जो नगर विकास विभाग को भेजी जा चुकी है.
जिले में पूर्व से मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस, जुगसलाई नगर परिषद अौर चाकुलिया नगर पंचायत हैं तथा मुसाबनी, घाटशिला, बागबेड़ा, सरजामदा, हलुदबनी, छोटा गोविंदपुर, घोड़ाबांधा, गदरा, जादूगोड़ा के नगर निकाय बनने से जिले में 13 नगर निकाय हो जायेंगे, जिसकी प्रक्रिया जारी है. इसमें बागबेड़ा, हलुदबनी, सरजामदा, छोटा गोविंदपुर, घोड़ाबांधा, जादूगोड़ा 12 हजार से ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र हैं.
2021 की जनगणना के लिए जिले में 15 नगर शामिल : जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा 2021 की जनगणना के लिए नगरों के बाह्य विकास का चयन एवं नगरीय समूह के सीमांकन के संबंध में दिशा-निर्देश दिया है.
निदेशालय ने 2011 की जनगणना के नगरीय समूह में शामिल किये गये किसी भी क्षेत्र को 2021 की जनगणना के लिए अब नगरीय समूह से बाहर नहीं निकालने को कहा है. 2021 की जनगणना के लिए निदेशालय द्वारा तैयार की गयी नगरों की सूची में पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 नगर तय तय किये गये हैं.
