जमशेदपुर : रेल अधिकारी की बेटी से टीटीइ ने की छेड़खानी, संस्पेंड

जमशेदपुर : दपू रेलवे के डीजीएम स्तर के एक बड़े अधिकारी की बेटी ने टाटानगर के टीटीइ प्रभात कुमार झा के खिलाफ छेड़खानी की धारा लगा कर राउरकेला जीआरपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. घटना टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस (18189) में थर्ड एसी कोच में यात्रा के दौरान मनोहरपुर से राउरकेला स्टेशन के बीच रविवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 10, 2019 8:23 AM
जमशेदपुर : दपू रेलवे के डीजीएम स्तर के एक बड़े अधिकारी की बेटी ने टाटानगर के टीटीइ प्रभात कुमार झा के खिलाफ छेड़खानी की धारा लगा कर राउरकेला जीआरपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
घटना टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस (18189) में थर्ड एसी कोच में यात्रा के दौरान मनोहरपुर से राउरकेला स्टेशन के बीच रविवार शाम सवा छह की है. सूत्रों के मुताबिक टीटीइ पर छेड़खानी का नामजद प्राथमिकी दर्ज होने पर चक्रधरपुर डिवीजन सीनियर डीसीएम कार्यालय से त्वरित कार्रवाई करते हुए टीटीइ के संस्पेंड करने का आदेश दे दिया है.
इसकी सूचना अॉन ड्यूटी टीटीइ पीके झा को दी. इसके बाद टीटीइ झा को झारसुगुड़ा स्टेशन पर उतरने को कहा गया अौर वापस बुला लिया है. सूत्रों के मुताबिक मनोहरपुर स्टेशन से उक्त अधिकारी की बेटी अपने भाई के साथ ट्रेन में चढ़ी थी. बेटी ने दावा किया कि उसके पास मान्य प्रथम श्रेणी विशेषाधिकार पास होने के बावजूद टीटीइ ने ट्रेन से उतरने को कहा.
अचानक उनकी बेटी ने टीटीइ का नाम जानने की कोशिश की तो उसकी नाम प्लेट में अचानक टीटीइ प्रभात कुमार झा नाम देखा. बेटी ने आरोप लगाया कि उक्त टीटीइ ने थप्पड़ मारा और बार-बार उसे धक्का भी दिया. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत राउरकेला जीआरपी ने की. राउरकेला जीआरपी ने छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Next Article

Exit mobile version