एसपी साहब,घर में घुसकर मारपीट व पथराव कर रहे, बचाइए

जमशेदपुर : जुगसलाई एमई स्कूल रोड में हंगामा के बाद एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ चंदन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी ने कैप किया. इसी बीच कुछ पत्थरबाज पथराव करने लगे. पुलिस ने उन्हें शांत कराया. इसी बीच कुछ लोग दौड़ते हुए एसएसपी के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 13, 2019 7:54 AM

जमशेदपुर : जुगसलाई एमई स्कूल रोड में हंगामा के बाद एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ चंदन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी ने कैप किया. इसी बीच कुछ पत्थरबाज पथराव करने लगे. पुलिस ने उन्हें शांत कराया.

इसी बीच कुछ लोग दौड़ते हुए एसएसपी के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि एसएसपी साहब बचा लिजिए, पत्थरबाज घरों में पथराव कर रहे है.घर में घुसकर भी हमला कर रहे है. घर की महिलाये, बच्चे व बुजुर्ग काफी सहमे हुए है. यह सुन एसएसपी अनूप बिरथरे और सिटी एसपी दूसरे मार्ग से पत्थरबाजों को घेरने गई. पुलिस को आता देख दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में हुए हमले की जानकारी देने लगे.
इसी बीच पत्थरबाजों ने हमला कर दिया, जिसके बाद युवकों ने भी पत्थर चलाये, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोका. इसी बीच एक छत से महिला ने पत्थर चला दिया. हालाकि किसी को चोट नही लगी. महिला के पत्थर चलाने से फिर स्थानीय लोग भड़क गए. पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
जुगसलाई. विवाद क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू. जुगसलाई में विवाद के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है़ निषेधाज्ञा 18 मई की सुबह 6 बजे तक जुगसलाई हिल व्यू कॉलोनी मिल्लतनगर (एरिया) सेंट जॉन स्कूल के पीछे जुगसलाई थाना क्षेत्र में लगायी गयी है. एसडीओ चंदन कुमार के आदेश से रविवार देर रात यह आदेश जारी किया गया.
तीन पॉली में मजिस्ट्रेट की तैनाती. विवाद को देखते हुए तीन पॉली में एसडीओ के आदेश से मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. जुगसलाई के विशेष पदाधिकारी को वरीय दंडाधिकारी बनाया गया है. विवाद हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किये गये हैं और गश्ती बढ़ा दी गयी है. पुलिस की ओर से हर आने जाने वालों पर अभी से नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version