इंतजार हुआ खत्म, दूर होगी मानगो में ट्रैफिक जाम की समस्या

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को दोमुहानी-कांदरबेड़ा 7.7 किमी रोड अौर दोमुहानी पुल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एनएच 33 रांची-टाटा-महुलिया का नये सिरे से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू होने से जहां एनएच रांची- टाटा एनएच 33 की स्थिति सुधरेगी, वहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2019 5:00 AM

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को दोमुहानी-कांदरबेड़ा 7.7 किमी रोड अौर दोमुहानी पुल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एनएच 33 रांची-टाटा-महुलिया का नये सिरे से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू होने से जहां एनएच रांची- टाटा एनएच 33 की स्थिति सुधरेगी, वहीं दोमुहानी-कांदरबेड़ा रोड के शुरू होने से कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर समेत शहर के अन्य हिस्सों से एनएच होते हुए रांची जाना आसान हो जायेगा अौर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.

छोटा गोविंदपुर अन्ना चौक से होते हुए पिपला रोड के शुरू होने अौर हुरलुंग -बड़ाबांकी रोड से आवागमन पूरी तरह शुरू होने से शहर से ट्रैफिक अौर भारी वाहनों का बोझ पूरी तरह खत्म हो जायेगा. हुरलुंग- बड़ाबांकी पुल अौर कस्तुलिया-पिपला पुल पूर्व से बन कर तैयार है.

दोमुहानी-कांदरबेड़ा रोड बन कर तैयार, शहर से एनएच आने-जाने में होगा आसान : दोमुहानी-कांदरबेड़ा रोड का गुरुवार को उद्घाटन होगा. इस रोड पर छोटे वाहनों का आवागमन तो चालू है, लेकिन उद्घाटन के बाद छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. इस रोड के चालू होने से एनएच जाने वाले भारी वाहन एवं छोटे वाहनों को बिना ट्रैफिक की समस्या का सामना करते हुए कम दूरी तय करनी पड़ेगी. लगभग पौने दो सौ करोड़ (भूमि अधिग्रहण की मुआवजा समेत) की लागत से रोड-पुल का निर्माण किया गया है.
इस रोड का शिलान्यास 13 मार्च 16 को मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने किया था, जबकि पुल लगभग 41 करोड़ की लागत से बना है. डिजाइन में बदलाव, भूमि अधिग्रहण में विलंब के कारण कई बार रोड के शुरू होने की तिथि तय की गयी, लेकिन शुरू नहीं हो सका अौर योजना अब धरातल पर उतर रही है. सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त छवि रंजन एवं एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को स्थल का दौरा कर उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version