जमशेदपुर : बागबेड़ा में दो पूजा कमेटी के सदस्य भिड़े, पथराव, लाठीचार्ज

जमशेदपुर : बागबेड़ा बाबा कुटी गोलगप्पा लाइन में सरस्वती पूजा के दो कमेटी के सदस्याें के बीच जमकर मारपीट हुई़ दोनों ओर से लाठी-डंडा चला, जिसमें दर्जनों युवक घायल हो गये़ मारपीट के दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव भी हुआ है़ मारपीट की सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पुलिस बल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:28 AM

जमशेदपुर : बागबेड़ा बाबा कुटी गोलगप्पा लाइन में सरस्वती पूजा के दो कमेटी के सदस्याें के बीच जमकर मारपीट हुई़ दोनों ओर से लाठी-डंडा चला, जिसमें दर्जनों युवक घायल हो गये़ मारपीट के दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव भी हुआ है़ मारपीट की सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन मामला नहीं संभला, युवक लगातार हंगामा करते रहे़

जिला पार्षद सदस्य किशोर यादव भी अपने घर से बाहर निकले और युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने़ इसके बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता भी पहुंचे, लेकिन युवक नशे की हालत में हंगामा कर ही रहे थे़ इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया़ इसके बाद सभी युवक मौके से फरार हो गये़

भवानी शारदा क्लब और चिल्ड्रेन क्लब के युवक आपस में नशे की हालत में मारपीट की. जानकारी के अनुसार चिल्ड्रेन क्लब द्वारा डांस का कार्यक्रम चल रहा था, उस दौरान शारदा क्लब के युवक वहां पहुंच गये और किसी लड़की के साथ छेड़खानी कर दिये़ इसी के बाद मामला बढ़ गया़ मौके पर पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया कि दोनों कमेटी के सदस्य आपस में मारपीट किये थे़