जमशेदपुर : व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में स्टाफ को नंगा कर पीटा, वीडियाे बनाया

जमशेदपुर :साकची बेकिंग बांड के स्टाफ ब्राउन बंच के मालिक व अन्य छह सात के खिलाफ अपहरण करने, नंगा करके पीटने, वीडियो बनाने, छिनतई करने और जान मारने की धमकी देने का मामला साकची थाना में दर्ज कराया है़ घटना रविवार शाम तीन बजे की है़ बेकिंग बांड के स्टाफ गुरदीप सिंह रात नौ बजे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2019 6:42 AM

जमशेदपुर :साकची बेकिंग बांड के स्टाफ ब्राउन बंच के मालिक व अन्य छह सात के खिलाफ अपहरण करने, नंगा करके पीटने, वीडियो बनाने, छिनतई करने और जान मारने की धमकी देने का मामला साकची थाना में दर्ज कराया है़ घटना रविवार शाम तीन बजे की है़ बेकिंग बांड के स्टाफ गुरदीप सिंह रात नौ बजे साकची थाना शिकायत करने पहुंचा़

गुरदीप ने बताया कि उसे ब्राउन बंच के स्टाफ राहुल ने उसे फोन कर के तीन बजे बसंत टॉकिज के पास बुलाया़
गुरदीप समय पर बसंत टॉकिज के पास पहुंच गया, जहां उसे एक सफेद रंग की कार में बैठाकर साकची स्थित एक होटल ले जाया गया़ गुरदीप के अनुसार होटल में पहले गिन्नी भाटिया, चिंपू भाटिया, रणदीप भाटिया, राहुल ने उसकी पिटाई करते हुए वापस कार में बैठाकर पहले ब्राउन बंच की फैक्ट्री में लेकर गए़
वहां से एक फ्लैट की चाबी लेकर जुगसलाई के डिकाेस्टा स्थित फ्लैट ले गये़ वहां से सभी ने मिलकर पीटा़ नंगा कर के मारा और उसका वीडियाे भी बनाया़ गुरदीप के पर्स में पांच हजार रुपये, क्रेडिट कार्ड, आई कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण कागजात छीन लिया़ उसके मोबाइल फोन से टैक फोर्स शर्फ के सीइओ को गाली-गलौज लिखकर मेल कर दिया़
आरोपियों ने मारपीट करने के बाद गुरदीप को छोड़ दिया और कहा कि अगर वह इस बात की शिकायत किसी से करेगा, तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. गुरदीप को आरोपियों ने जान मारने की धमकी देते हुए शहर छोड़ने की चेतावनी दी है़ चिंपू ने एक मोबाइल नंबर देते हुए गुरदीप से बोला है कि शहर छोड़ने के बाद वह उससे संपर्क करेगा, तो सब सामान उसे लौटा दिया जायेगा़ साकची थाना में मामले की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी गई है़
झूठी शिकायत की गयी है : इस मामले में दूसरे पक्ष के रणदीप भाटिया का कहना है कि झूठी शिकायत की गयी है़ गुरदीप पहले उनका कर्मचारी था. उसकी हरकतों के चलते उसे हटा दिया गया था. उसके पास 20 हजार रुपये बकाया है़ अब वह दूसरी बेकरी में काम करता है और मेरी बेकरी के कर्मचारियों को तोड़ रहा है़
उन्हें ज्यादा रुपये का प्रलोभन दे रहा है़ रविवार को एक स्टाफ को उसने साकची बुलाया था़ उसके साथ वह यह पूछने गये कि वह ऐसा क्यूं कर रहा है. उसे बातचीत के लिए जुगसलाई ले गया. अपहरण, मारपीट और वीडियो बनाने का गलत आरोप लगा रहा है़
दिल्ली की कंसलटेंसी से जुड़ा है गुरदीप : गुरदीप मूलरूप से लखनऊ का रहने वाला है और बेकरी इंडस्ट्री से जुड़ा है़ दाे साल पहले वह ब्राउन बंच के खुलने के दौरान यहां कंसलटेंसी के माध्यम से भेजा गया था़ ब्राउन बंच को स्टैबलिस करने के बाद वह वापस हो गया था़ इधर पिछले डेढ़ माह पहले ही उसे फिर से कंसलटेंसी ने बेकिंग बांड के लांचिंग के लिए भेजा है़
दो बेकरी ब्रांड के बीच चल रहा बिजनेस की लड़ाई में गुरदीप को मोहरा बना दिया गया़ गुरदीप के अनुसार ब्राउन बंच को ऐसा लग रहा है कि अगर वह बेकिंग बांड उसी तौर पर लांच कर दिया जैसे ब्राउन बंच को किया है तो उसका बिजनेस खराब हो जाएगा, इसलिए वह उसे ही यहां से भगाना चाहता है़

Next Article

Exit mobile version