जमशेदपुर : बीआइटी मेसरा के दो छात्र कोलकाता के अपराधी रमुआ की हत्या मामले में बिरसानगर से धराये

बंगाल पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा, पिस्टल और गोली बरामद जमशेदपुर : कोलकाता के कुख्यात अपराधी रमुआ की हत्या के दो आरोपी एस श्यामसुंदर राव और बिरसानगर माछपाड़ा हरि मंदिर के समीप रहने वाले विशाल मेनन को बंगाल पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 9 एमएम का एक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2019 2:36 AM
बंगाल पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा, पिस्टल और गोली बरामद
जमशेदपुर : कोलकाता के कुख्यात अपराधी रमुआ की हत्या के दो आरोपी एस श्यामसुंदर राव और बिरसानगर माछपाड़ा हरि मंदिर के समीप रहने वाले विशाल मेनन को बंगाल पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल, पांच जिंदा गोली और नकद 30 हजार रुपये बरामद किये है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने शनिवार को बताया कि रमुआ की हत्या के बाद बंगाल पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में शामिल दो आरोपी जमशेदपुर के बिरसानगर में रह रहे हैं.
इसके बाद बंगाल पुलिस जमशेदपुर पहुंची और उनसे मिली. इसके बाद बिरसानगर पुलिस को बंगाल पुलिस के साथ छापेमारी का निर्देश दिया. शुक्रवार देर रात मिली सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद बंगाल पुलिस दोनों को लेकर बंगाल चली गयी. बेटे ने करायी थी रमुआ की हत्या. पुलिस ने बताया कि रमुअा की हत्या उसके ही बेटे ने करायी थी.
बेटे ने ही रमुआ की हत्या की सुपारी जमशेदपुर के दोनों अपराधियों को दी थी. 14 जनवरी को गोली मारकर कर रमुआ की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर वन बी के रहने वाले प्रशांत कुमार को दुर्गापुर से गिरफ्तार किया था.
दोनों आरोपी कर रहे हैं इंजीनियरिंग
श्यामसुंदर और विशाल मेनन दोनों बीआइटी मेसरा में इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे हैं. दोनों ने सुपारी लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. दोनों युवक रमुआ के बेटे के परिचित थे.

Next Article

Exit mobile version