कार की डिक्की में बोरे में भरकर लाया जा रहा था गांजा फिर…

ओडिशा से कार में दो लाख का गांजा ला रहे आजादनगर के दो तस्कर धराये जमशेदपुर : सुंदरनगर चौक के पास से पुलिस ने ओडिशा के मयूरभंज जिले के सेंगड़ा गांव से एक्सयूवी कार में 48 किलो गांजा लेकर आ रहे दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर मो परवेज व मो नवाज आजादनगर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2019 11:05 AM

ओडिशा से कार में दो लाख का गांजा ला रहे आजादनगर के दो तस्कर धराये

जमशेदपुर : सुंदरनगर चौक के पास से पुलिस ने ओडिशा के मयूरभंज जिले के सेंगड़ा गांव से एक्सयूवी कार में 48 किलो गांजा लेकर आ रहे दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर मो परवेज व मो नवाज आजादनगर के कुली रोड – 17 के रहने वाले हैं. यह जानकारी गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी अनूप बिरथरे ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग की एक्सयूवी कार में दो लोग गांजा लेकर आ रहे हैं. गांजा को कार के डिक्की में बोरे में भरकर रखा गया है.

जानकारी मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय-1 के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छानबीन के दौरान सुंदरनगर चौक के पास से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आजादनगर का मो राजा इसका मुख्य आरोपी है. बताया कि मो राजा का चचेरा भाई मो नवाज है. राजा ने नवाज को गांजा खरीदने के लिए तीन लाख रुपये दिये थे, जिसमें से पकड़ाया गांजा आरोपी दो लाख रुपये में खरीदकर शहर ला रहे थे. संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी पवन कुमार, थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता और उपेंद्र नारायण सिंह शामिल थे.

खुदरा में पांच लाख में बेचा जाता गांजा : गांजा के शहर पहुंचने के बाद राजा उसे अपने स्तर से बेचने का काम करता था. पुलिस ने बताया कि इस गांजा को खुदरा में बेचने पर इसका दाम पांच लाख रुपये से ज्यादा हो जाती. पुलिस ने बताया कि जिस एक्सयूवी कार से गांजा बरामद हुआ है, वह भी राजा का ही है. पुलिस को एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस राजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ओडिशा पुलिस से किया जा रहा है संपर्क : एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि पूर्व में ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे तस्करों को पकड़ा गया. इसको लेकर ओडिशा पुलिस से संपर्क किया जा रहा है, जिससे गांजा बेचने वालों को पकड़ा जा सके.

Next Article

Exit mobile version