गालूडीह के राजेश-अरविंद के टुसू काे मिला पहला इनाम

जमशेदपुर : भिलाई पहाड़ी टुसू मेला समिति द्वारा 12वां झारखंडी सांस्कृतिक टुसू मेला 2019 का आयाेजन मंगलवार काे किया गया. जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने बताया कि एनएच 33 स्थित भिलाई पहाड़ी हाट मैदान के देवघर पंचायत में आयाेजन के दाैरान डेढ़ लाख रुपये से अधिक का इनाम 16 टुसू प्रतिमाआें के बीच बांटे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 5:29 AM
जमशेदपुर : भिलाई पहाड़ी टुसू मेला समिति द्वारा 12वां झारखंडी सांस्कृतिक टुसू मेला 2019 का आयाेजन मंगलवार काे किया गया. जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने बताया कि एनएच 33 स्थित भिलाई पहाड़ी हाट मैदान के देवघर पंचायत में आयाेजन के दाैरान डेढ़ लाख रुपये से अधिक का इनाम 16 टुसू प्रतिमाआें के बीच बांटे गये.
इस दौरान डेढ़ हजार से 16 हजार रुपये तक इनाम दिया गया. टुसू में पहला इनाम राजेश महताे आैर अरविंद महताे काे मिला. दूसरा बीना पानी क्लब गालूडीह के बबलू सबर आैर तीसरा पुरस्कार माेंदाबेड़ा की सार्वजनिक टुसू समिति के जनता धीबर, चाैथा पुरस्कार गालुडीह के बंगाल टाइगर ग्रुप के संजय महताे, पांचवा धालभूमगढ़ के सुसेन धीबर, छठा गालुडूह के रमेश महताे काे मिला. मुर्गा पाड़ा में चार लाेगाें काे चार हजार से दाे हजार तक के इनाम दिये गये. इसके अलावा जितने भी टुसू आये सभी काे पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम के दाैरान शारुल महुल झुमुर अखाड़ा का आयाेजन किया गया. इसमें शिल्पी के रूप में झाड़ग्राम मेदिनापुर के विकास सिंहदेव, अनिमा महताे, मिस शंपा डांस ग्रुप के साथ जाेरदार प्रस्तुति दी. अलावा पुरुलिया, नागपुरी, संबलपुरी के महिला डांस ग्रुप ने अपनी दमदार तरीके से उपस्थिति दर्ज करायी.
आयाेजन के दाैरान घाेड़ा नाच, बाध नाच, मयूर नाच, काड़ा लड़ाई, पाता नाच, मंडारी नाच, सरपा नाच, रंपा नाच, नाटुआ नाच विभिन्न तरह के सांस्कृतिक नाच आकर्षण का केंद्र रहे.
समाराेह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, केंद्रीय नेता महावीर मुर्मू, युगल किशाेर मुखी, कालीपदाे गाेराई, रविंद्रनाथ सिंह समेत सभी मुखिया उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथियाें ने जमकर मांदर-ढाेल बजाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का
लुत्फ उठाया.

Next Article

Exit mobile version