जमशेदपुर : माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा पत्र, प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के पदस्थापन की जांच के आदेश

जमशेदपुर : जिले के उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के पदस्थापन की जांच की जायेगी. इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि विभिन्न माध्यमों से यह शिकायत मिली कि राज्य के कई जिले में शिक्षकों के पदस्थापन में विभागीय आदेश का अनुपालन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2019 7:52 AM
जमशेदपुर : जिले के उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के पदस्थापन की जांच की जायेगी. इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि विभिन्न माध्यमों से यह शिकायत मिली कि राज्य के कई जिले में शिक्षकों के पदस्थापन में विभागीय आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है.
यही कारण है कि अब शिक्षकों की नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति व पदस्थापन से जुड़े मामले की जांच उपायुक्त के स्तर से करवाने का आदेश दिया गया है. डीसी व डीडीसी के स्तर से जांच को कहा गया है. ताकि सही प्रकार से शिक्षकों का पदस्थापन किया जा सके. हालांकि पूर्वी सिंहभूम जिले में उपायुक्त के स्तर से ही शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने जिले के उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के पदस्थापन में गड़बड़ी से संबंधित खबर गत 23 दिसंबर को प्रकाशित किया था. जिसमें बताया गया कि जिस स्कूल में जिस विषय के एक भी बच्चे नहीं हैं, वहां भी शिक्षकों को पदस्थापित कर दिया गया. इसके अलावा देवघर में भी शिक्षकों के पदस्थापन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी थी. जिसके बाद जांच के आदेश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version