जमशेदपुर : जिले के आठ शिक्षक हुए निलंबन मुक्त

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के आठ शिक्षकों को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. ये सभी करीब एक साल से ज्यादा समय से सस्पेंड चल रहे थे. जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर उपायुक्त अमित कुमार को सौंपा था. जिसे पिछले दिनों स्थापना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2019 7:51 AM
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के आठ शिक्षकों को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. ये सभी करीब एक साल से ज्यादा समय से सस्पेंड चल रहे थे. जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर उपायुक्त अमित कुमार को सौंपा था.
जिसे पिछले दिनों स्थापना की बैठक में पास कर दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि कुल नौ शिक्षकों को निलंबित किया गया था. लेकिन इसमें एक की मौत हो चुकी है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने द्वारिका प्रसाद नायक को निलंबित किया था. अपने निलंबन मुक्ति के लिए उन्होंने कई बार फरियाद की.
लेकिन उन्हें निलंबन मुक्ति नहीं मिली. इसी बीच उनकी मौत हो गयी. गौरतलब है कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने जिले के दर्जन भर शिक्षकों को अलग-अलग आरोप में सस्पेंड किया था. अपने तबादले से पूर्व सस्पेंड चल रहे सभी शिक्षकों के सस्पेंशन रद्द करने से संबंधित उन्होंने फाइल तैयार कर उपायुक्त के पास सौंपा था. लेकिन उपायुक्त ने उक्त फाइल को वापस कर दिया था.
बताया गया था कि वर्तमान डीएसइ से वार्ता करने के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
ये शिक्षक हुए निलंबन मुक्त. 1. पतित पावन राय, 2. पूलक मंडल, 3. भगत हांसदा, 4. चंद्रशेखर पाल, 5. लखिंद्र सरदार, 6. तापस साव, 7. सत्येंद्र नारायण राम, 8. बिष्णुपद गोप

Next Article

Exit mobile version