स्ट्रेट माइल राेड हाेगा चौड़ा, टूटेंगे 150 से अधिक निर्माण

जमशेदपुर : एग्रिकाे से भालूबासा-बाराद्वारी-रामलीला मैदान तक साकची स्ट्रेट माइल राेड के चाैड़ीकरण का काम नये साल के प्रथम सप्ताह में शुरू हाे जायेगा. जुस्काे ने इसको लेकर व्यापक तैयारियां कर ली है. सड़क काे लगभग 60 फीट चाैड़ा किये जाने के क्रम में 150 से अधिक पक्के निर्माण हटाये जायेंगे. पक्के निर्माण आवंटित घराें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 29, 2018 6:12 AM
जमशेदपुर : एग्रिकाे से भालूबासा-बाराद्वारी-रामलीला मैदान तक साकची स्ट्रेट माइल राेड के चाैड़ीकरण का काम नये साल के प्रथम सप्ताह में शुरू हाे जायेगा. जुस्काे ने इसको लेकर व्यापक तैयारियां कर ली है. सड़क काे लगभग 60 फीट चाैड़ा किये जाने के क्रम में 150 से अधिक पक्के निर्माण हटाये जायेंगे.
पक्के निर्माण आवंटित घराें के बाहर किये गये अतिक्रमण के रूप में चिह्नित किये गये हैं. इसको लेकर अतिक्रमणकारियाें से स्वत: इन्हें हटाने काे कहा गया है. अतिक्रमण की जद में कई दुकानें, गुमटी, आइसक्रीम पार्लर, एटीएम, हाेटल, मेडिकल दुकान, क्लब, मंदिर पथ के अलावा झाेपड़ीनूमा दुकानें भी आयेंगी.
वहीं भालूबासा गाेलचक्कर के पास अतिक्रमण बड़े स्तर पर चिह्नित किया गया है. भालूबासा पुलिया काे अाैर बेहतर बनाया जायेगा, ताकि उसका अधिकतम उपयाेग किया जा सके. सड़क चाैड़ीकरण के बाद उसका अधिक उपयाेग हाे, इसके लिए डिवाइडर में रेलिंग लगाने का फैसला किया गया है.
बाराद्वारी से रामलीला मैदान तक भी काफी निर्माण अतिक्रमण के रूप में चिह्नित हुए हैं. इस क्रम में टिस्काे के बाराद्वारी फ्लैट कॉलानी की बाउंड्री काे भी छाेटा किया जायेगा. इसके अलावा टिस्काे के दाे दर्जन से अधिक क्वार्टराें काे हटाने की मंजूरी टिस्काे के संबंधित विभाग ने जुस्काे काे प्रदान कर दी है. आशीष संघ की बाउंड्री काे स्वत: हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
भालूूबासा चाैक से टीचर्स कॉलाेनी-शीतला मंदिर मार्ग का भी कायाकल्प किया जायेगा. सड़क चाैड़ीकरण की जद में आनेवाले वैसे लाेग, जिनके पास राेजगार का दूसरा काेई विकल्प नहीं हाेगा, उनके लिए व्यवस्था किये जाने याेजना बनायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version