जमशेदपुर : टाटा स्टील में निकली ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली

टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली निकाली गयी है. इसमें टाटा स्टील, ट्यूब, टाटा ग्रोथ शॉप (टीजीएस), टाटा की बियरिंग डिवीजन, एफएएमडी, झरिया डिवीजन, ओएमक्यू, वेस्ट बोकारो में कार्यरत कर्मचारियों के पुत्र-पुत्री हिस्सा ले सकते हैं. ऐसे विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं, जिनके माता-पिता टाटा समूह के कर्मी नहीं हैं, लेकिन उन्हें मैट्रिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 6:13 AM
टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली निकाली गयी है. इसमें टाटा स्टील, ट्यूब, टाटा ग्रोथ शॉप (टीजीएस), टाटा की बियरिंग डिवीजन, एफएएमडी, झरिया डिवीजन, ओएमक्यू, वेस्ट बोकारो में कार्यरत कर्मचारियों के पुत्र-पुत्री हिस्सा ले सकते हैं. ऐसे विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं, जिनके माता-पिता टाटा समूह के कर्मी नहीं हैं, लेकिन उन्हें मैट्रिक में 75 प्रतिशत अंक मिले हैं.