नवविवाहिता ने प्रताड़ना से तंग आ लगायी फांसी
गम्हरिया में है मायका, घटना के समय घर पर अकेली थी संजू... जमशेदपुर : सुंदरनगर पंप हाउस एरिया की नवविवाहिता संजू देवी (19) ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बीती रात की है. रात को पति दीपक सिंह काम करके जग वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद देखा. खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला, […]
गम्हरिया में है मायका, घटना के समय घर पर अकेली थी संजू
जमशेदपुर : सुंदरनगर पंप हाउस एरिया की नवविवाहिता संजू देवी (19) ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बीती रात की है. रात को पति दीपक सिंह काम करके जग वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद देखा. खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की से झांकने पर पता चला कि उनकी पत्नी फंदे से लटक रही है. इसके बाद दीपक ने पड़ोस के एक बच्चे को खिड़की का रड हटाकर अंदर भेजा और दरवाजा खोलवाया. घटना की जानकारी पुलिस को दो घंटे बाद दी गयी. पुलिस पति दीपक सिंह से थाने में पूछताछ कर रही है.
इधर घटना की जानकारी होने पर संजू देवी के मायका के लोग गम्हरिया से सुंदरनगर थाना पहुंच गये थे. पुलिस के अनुसार संजू की चार महीने पूर्व दीपक से शादी हुई थी. दीपक ठेका मजदूरी का काम करता है. वह बुधवार को दिन के एक बजे ड्यूटी पर गया था और रात 11 बजे वापस घर लौटा था.
अस्पताल ले जाने के बजाय दीपक ने घर बुलाया था चिकित्सक. पुलिस के अनुसार संजू को फंदे से उतारने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने के बाद पास से एक होमियोपैथिक चिकित्सक को घर बुलाकर दीपक ने जांच करायी. चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित किया, जिसके बाद दीपक ने पुलिस को खबर की.
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज. संजू की मौत के मामले में उनके पिता त्रिलोकीनाथ राय के बयान पर पति दीपक सिंह के खिलाफ प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार पति संजू को पिछले कई दिनों से प्रताड़ित कर रहा था. 13 मार्च को संजू ने अपने मायके वालों से बातचीत कर पति द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही थी.
