जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव आज

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का बुधवार को चुनाव होगा. सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक 214 में से 180 कमेटी मेंबरों के लिए मतदान होगा. पूरी चुनावी प्रक्रिया कंपनी परिसर में आयोजित होगी. इस चुनाव में 34 कमेटी मेंबर पहले से ही निर्विरोध हो चुके हैं. तीन बजे तक मतदान के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2018 4:18 AM

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का बुधवार को चुनाव होगा. सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक 214 में से 180 कमेटी मेंबरों के लिए मतदान होगा. पूरी चुनावी प्रक्रिया कंपनी परिसर में आयोजित होगी. इस चुनाव में 34 कमेटी मेंबर पहले से ही निर्विरोध हो चुके हैं. तीन बजे तक मतदान के बाद मतपेटियों को सीधे कंपनी परिसर स्थित स्टीलेनियम हॉल में ले आया जायेगा, जहां मतगणना होगी. कमेटी मेंबरों की मतगणना के बाद स्टीलेनियम हॉल में ही को-ऑप्शन (बाहरी व्यक्ति जो यूनियन का सदस्य नहीं है, उसको चुनने की प्रक्रिया) होगा या नहीं, इसको लेकर मतदान होगा.

अगर को-ऑप्शन के पक्ष में 108 कमेटी मेंबर या उससे अधिक मतदान कर देते हैं तो को-ऑप्शन किसका होना है, इसको लेकर मतदान होगा. इसके बाद फिर से सभी 11 पदाधिकारियों (अध्यक्ष से लेकर सभी पदों) के लिए मतदान होगा, जिसका परिणाम घोषित होने के बाद चुनाव की सारी प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह की देखरेख में चुनाव समिति के छह सदस्य शेखर कुमार, मनोज कुमार सिंह, विश्वजीत मुखर्जी, अनिल कुमार नायक,

प्रवीण कुमार और बीके तिवारी लगातार चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने को लेकर काम करेंगे. इस पूरे चुनाव को कराने के लिए 330 नये बहाल ट्रेड अप्रेंटिस व कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है. चार ग्रुप में सीआइएसएफ, टाटा स्टील व प्राइवेट सिक्यूरिटी के कर्मचारी, जिला पुलिस बल और दंडाधिकारी को भी तैनात किया गया है. चुनाव पदाधिकारी ने श्रम विभाग को सारी चुनावी प्रक्रिया से अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version