एटीएम से निकाले 10 हजार, 40 हजार दूसरे में हो गये ट्रांसफर

जमशेदपुर : साकची पेनार रोड में एटीएम से दस हजार रुपये निकालने गयी महिला के खाते से 40 हजार दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गये. रविवार की रात टुइलाडुंगरी की उमा रानी ने घटना की जानकारी साकची पुलिस को दी. उमा रानी ने बताया कि वह रविवार शाम छह बजे एटीएम से रुपये निकालने गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 5:01 AM
जमशेदपुर : साकची पेनार रोड में एटीएम से दस हजार रुपये निकालने गयी महिला के खाते से 40 हजार दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गये. रविवार की रात टुइलाडुंगरी की उमा रानी ने घटना की जानकारी साकची पुलिस को दी. उमा रानी ने बताया कि वह रविवार शाम छह बजे एटीएम से रुपये निकालने गयी थी. रुपये निकालने के बाद वह साकची बाजार चली गयी. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 40 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किये गये हैं. वह दोबारा उसी एटीएम काउंटर पहुंची. वहां कोई नहीं मिला.