राजनीतिक दलों के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा केयू का छात्रसंघ चुनाव

जमशेदपुर : वर्ष 2019 में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हान प्रमंडल के एक मात्र विवि कोल्हान विश्वविद्यालय के 16 अंगीभूत कॉलेजों में होने जा रहा छात्रसंघ चुनाव युवाओं के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों की स्वीकार्यता के लिटमस टेस्ट के तौर देखा जा रहा है. भाजपा, कांग्रेस, झामुमो से लेकर आजसू तक के छात्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2017 5:27 AM

जमशेदपुर : वर्ष 2019 में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हान प्रमंडल के एक मात्र विवि कोल्हान विश्वविद्यालय के 16 अंगीभूत कॉलेजों में होने जा रहा छात्रसंघ चुनाव युवाओं के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों की स्वीकार्यता के लिटमस टेस्ट के तौर देखा जा रहा है.

भाजपा, कांग्रेस, झामुमो से लेकर आजसू तक के छात्र संगठनों ने चुनावी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. विवि के पीजी डिपार्टमेंट सहित अलग-अलग कॉलेजों में कुल 64762 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. लिहाजा विभिन्न पार्टियों के विधायक से लेकर वरिष्ठ नेता तक चुनाव में अपनी दिलचस्पी ले रहे हैं.

चुनाव में सोशल नेटवर्किंग साइट का खूब इस्तेमाल हो रहा है. विरोधियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के लिए वाट्सएप्प से लेकर फेसबुक, ट्वीटर के मंच का प्रयोग हो रहा है. विवि के तीसरे छात्र संघ चुनाव की गहमा-गहमी सोमवार से पूरी तरह मुख्य पटल पर होगी.सोमवार को विभिन्न कॉलेजों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. आपत्ति निस्तारण के बाद 12 दिसंबर को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जायेगा.इस बीच शनिवार को जमशेदपुर सहित विभिन्न इलाके में स्स्थित कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों को लेकर कॉलेज स्तर पर चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई.

कहीं विभिन्न छात्र संगठनों ने अलग-अलग बैठक कर जीत के लिए गुना-भाग लगाया. छात्र संगठन जल्द ही चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे. विभिन्न कॉलेजों के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों का पत्ता भी खोलने लगेंगे. इस बार अभाविप, एनएसयूआई, जेसीएम, छात्र अाजूस व एआइडीएसओ के बीच अलग-अलग कॉलेजों में मुकाबला होगा.

Next Article

Exit mobile version