प्लेटफॉर्म पर मिले एक्सपायरी चिप्स-बिस्कुट

जमशेदपुर : शुक्रवार की सुबह चक्रधरपुर और टाटानगर के सीआई ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो- तीन में दुकानों की जांच की. इस दौरान शिव एंड संस दुकान में 137 पीस चिप्स और छह बिस्कुट पॉकेट मिले जिनकी एक्सपायरी तिथि समाप्त थी. तत्काल रैपर खोल कर सामानों को फेंकवा दिया गया. दुकानदार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 29, 2017 4:24 AM

जमशेदपुर : शुक्रवार की सुबह चक्रधरपुर और टाटानगर के सीआई ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो- तीन में दुकानों की जांच की. इस दौरान शिव एंड संस दुकान में 137 पीस चिप्स और छह बिस्कुट पॉकेट मिले जिनकी एक्सपायरी तिथि समाप्त थी. तत्काल रैपर खोल कर सामानों को फेंकवा दिया गया. दुकानदार को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. जांच करने टाटानगर के स्टेशन उपाधीक्षक (वाणिज्य विभाग ) एसके पति और चक्रधरपुर के सीआइ उमेश पहुंचे थे. ट्रेन आने पर बिकते है

एक्सपायरी समान. बताया जाता है कि ट्रेन आने पर भीड़ और कम समय का फायदा उठाते हुए दुकानदार यात्रियों को एक्सपायरी समान थमा देते हैं. यात्री बिना तिथि देखे सामान लेकर चले जाते हैं. प्लेटफॉर्म में इस तरह की शिकायत मिली थी. अमूल के स्टॉल में मिला जूस. जांच के दौरान टीम ने प्लेटफॉर्म पर अमूल के स्टॉल पर 18 बोतल जूस मिला. टीम ने जूस को जब्त कर शाम में आक्शन कर दिया. इससे रेलवे को 440 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. टीम में वाणिज्य विभाग के सीआइ शंकर झा भी मौजूद थे. छह माह भी कोल्ड डिक्स भी टाटा नगर में एक्सपायरी डेट का जब्त किया था.

Next Article

Exit mobile version