पुल चालू होने तक यूजर फी स्थगित हो

आदित्यपुर : जन कल्याण मोरचा ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से कांड्रा-चौका मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल के चालू होने तक यूजर फी कलेक्शन स्थगित करने की मांग की है. मोरचा के अध्यक्ष ओम प्रकाश इस मामले को लेकर सोमवार को कोल्हान के आयुक्त से भी मिले. मोरचा की मांग है कि जबतक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 25, 2017 5:45 AM

आदित्यपुर : जन कल्याण मोरचा ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से कांड्रा-चौका मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल के चालू होने तक यूजर फी कलेक्शन स्थगित करने की मांग की है. मोरचा के अध्यक्ष ओम प्रकाश इस मामले को लेकर सोमवार को कोल्हान के आयुक्त से भी मिले.

मोरचा की मांग है कि जबतक पालगम पुल पूरी गुणवत्ता के साथ नहीं बन जाता है व इसकी जांच पूरी कर प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता है, तबतक यूजर फी के लिए निकाले गये टेंडर को स्थगित किया जाय. टूटे हुए पुल के डायवर्सन से जाने के लिए यूजर फी वसूले जाने का मोरचा पुरजोर विरोध करता है.

Next Article

Exit mobile version