ब्राउन शुगर का पुड़िया बना कर 250 रुपये में बचते थे दोनों युवक, जेल

बागबेड़ा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के पास से 27 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 1:15 AM

जमशेदपुर. बागबेड़ा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के पास से 27 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में कीताडीह गुरुद्वारा के पास के गुरमीत सिंह और बागबेड़ा के निकेश कुमार शर्मा शामिल हैं. निकेश के पास से पुलिस ने 11 और गुरमीत के पास से 16 पुड़िया बरामद किया है. उक्त जानकारी सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान शनिवार को दी. सिटी एसपी ने बताया कि बागबेड़ा पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि बागबेड़ा क्षेत्र में दो युवक ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल बना कर मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस को देख कर दोनों युवक भागने लगे, जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ा. छानबीन के दौरान पुलिस को दोनों के पास से ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद मिला. सिटी एसपी ने बताया कि दोनों युवक खड़गपुर से ब्राउन शुगर को मंगवाते थे. उसके बाद वे लोग ब्राउन शुगर का छोटा छोटा पाउच बना कर उसे 250 रुपये में अलग-अलग लोगों को बेचते हैं. पुलिस उन दोनों के गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version