आइएसएल: जमशेदपुर फुटबॉल क्लब टीम का बड़ा दांव, स्टीव कोपेल बने मुख्य कोच

जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की टीम जमशेदुपर फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार को इंग्लैंड के स्टीव कोपेल को आगामी सत्र के लिये अपना मुख्य कोच बनाने की घोषणा की.मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व स्टार केरल ब्लास्टर्स में सफल कार्यकाल के बाद जमशेदपुर की फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे. उनके मार्गदर्शन में सचिन तेंडुलकर की स्वामित्व वाली केरल ब्लास्टर्स […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2017 8:17 AM
जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की टीम जमशेदुपर फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार को इंग्लैंड के स्टीव कोपेल को आगामी सत्र के लिये अपना मुख्य कोच बनाने की घोषणा की.मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व स्टार केरल ब्लास्टर्स में सफल कार्यकाल के बाद जमशेदपुर की फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे. उनके मार्गदर्शन में सचिन तेंडुलकर की स्वामित्व वाली केरल ब्लास्टर्स पिछले साल उप विजेता रही थी. टाटा स्टील ने भारत के पूर्व खिलाड़ी इशफाक अहमद को फ्रेंचाइजी का सहायक कोच बनाने की भी घोषणा की. इशफाक भी पिछले दो वर्षों से केरल ब्लास्टर्स के सहायक कोच रहे थे.

टाटा स्टील ने मुंबई से इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के हेड कोच के तौर पर इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर स्टीव कोपेल को नियुक्त किया गया है. काेपेल इंडियन सुपर लीग के आगामी सीजन में टीम के खिलाड़ियों की कोचिंग करेंगे. टाटा स्टील ने बोली लगाकर आइएसएल के लिए जमशेदपुर फटबॉल क्लब को खरीदा था.

स्टीव कोपेल आइएसएल की टीम केरला ब्लास्टर्स में बतौर हेड कोच भी रहे हैं. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व फुटबॉलर इशफाक अहमद जमशेदपुर फुटबॉल क्लब में बतौर असिस्टेंट कोच की जिम्मेवारी निभायेंगे. इशफाक पिछले दो सालों से केरला ब्लास्टर्स की टीम में भी बतौर असिस्टेंट कोच की जिम्मेवारी निभा रहे थे. इशफाक अपने करियर के दौरान इंडिपेंडेंस कप, आेलिंपिक क्वालिफायर्स (2003) व वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स (2004) में खेल चुके हैं.

मैनचेस्टर यूनाईटेड के हाई स्पीड खिलाड़ी रहे हैं कोपेल : राइट विंगर (मिडफील्डर) स्टीव कोपेल मैनचेस्टर यूनाईटेड में अपनी तेज तर्रार स्पीड के लिए जाने जाते हैं. उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम से खेलते हुए 395 मैचों में 70 गोल करने का अनुभव है. 1977-83 तक इंग्लैंड टीम का भी प्रतिनिधित्व किया.

Next Article

Exit mobile version