जनता दरबार में महिलाओं ने विधायक का विरोध किया

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार मे पहुंचे मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो को महिलाओं का विरोध का सामना करना पड़ा.

By VIKASH NATH | June 3, 2025 10:47 PM

3हैज50में- हाथों में तख्ती लेकर विधायक का विरोध करती महिलाएं विष्णुगढ़. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार मे पहुंचे मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो को महिलाओं का विरोध का सामना करना पड़ा. विधायक ने जन समस्याओं को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को लेकर विधायक समर्थकों ने काफी प्रचार प्रसार किया था. जैसे ही विधायक अंचल कार्यालय जनता दरबार स्थल पहुंचे महिलाएं विरोध करने लगी. महिलाएं हाथ में तख्ती लिये हुए थे. जिसमें बलात्कारी को संरक्षण देना बंद करो जैसे नारे लिखे हुए थे. महिलाओं ने विधायक पर आरोप लगाया कि बलात्कारी के आरोपी आजसू पार्टी के एक कार्यकर्ता को बचाने में जुटा हुआ है. इस संबंध में मांडू विधायक निर्मल महतो ने बताया कि वे जनता दरबार में जनता की शिकायत सुनने आये थे. विरोध करनेवाली महिलाओं की भी बात को सुना गया. जनता दरबार में अबुआ आवास, दाखिल खारिज, जमीन विवाद तथा बिजली से जुड़े मामले समेत कई मामले आये. विधायक ने संबंधित विभाग को मामलों के निष्पादन के लिए भेज दिया है. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है