विधवा को धोखा देकर किया यौन शोषण, वीडियो वायरल

पीड़िता ने प्राथमिकी के लिए बरही थाना में दिया आवेदन

By SUNIL PRASAD | November 25, 2025 10:50 PM

बरही. धनवार ग्राम में रह रही एक 32 वर्षीय विधवा महिला ने गांव के इरफान अंसारी (पिता हारून मियां) के विरुद्ध मंगलवार को बरही थाना में आवेदन दिया है. महिला ने आवेदन में आरोप लगाया है कि इरफान अंसारी ने अपनी पहचान छुपाकर दोस्ती की. फिर घर पर आकर मांग में सिंदूर डाला व चार साल तक यौन शोषण किया. इस दौरान उससे समय-समय पर चार लाख रुपये भी ले लिया. महिला ने शिकायत में लिखा है कि इरफान ने अपना नाम राज व खुद को स्वजातीय बता कर धोखा दिया है. महिला ने आवेदन में आरोपी पर अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों के बीच शेयर करने का भी आरोप लगाया है. महिला के अनुसार जब आरोपी की असलियत उजागर हुई, तो उसने छह नवंबर को प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया. इसकी जानकारी होने पर आरोपी के चाचा ने 25 नवंबर की सुबह आठ बजे उसके घर पर आकर गालियां दी व मारपीट की. वहीं आरोपी इरफान अंसारी ने जान से मारने की धमकी दी है. प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदिका के साथ विहिप के जिला सहमंत्री गुरुदेव गुप्ता भी थाना गये थे. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आवेदन के साथ आवेदिका ने वायरल वीडियो का साक्ष्य संलग्न नहीं किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि आवेदिका मूलत: बिहार की रहनेवाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है