नवीनवरण उत्सव में नये प्रशिक्षुओं का स्वागत
श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
हजारीबाग. श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2025-27 के नये प्रशिक्षुओं के लिए नवीनवरण उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्जवलन कर की गयी. डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने नये सदस्यों को तिलक लगाकर प्रवेश कराया. स्वागत भाषण डॉ अपोलिना बाखला ने दिया. उप प्राचार्य डॉ परीक्षित लायक ने महाविद्यालय की नियमावली से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया. प्राचार्य डॉ समाप्ति पॉल ने कहा कि शिक्षण ही वह एकमात्र पेशा है, जो अन्य प्रतिष्ठित पेशों को जन्म देता है. आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस पेशे का चयन किया है. जब आप इस संस्थान से प्रशिक्षण पूर्ण कर निकलेंगे, तो एक शिक्षक के रूप में समाज को बेहतर दिशा देंगे. प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ दीपांकर मैती ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें डॉ सत्या सिंह एवं डॉ प्रिया देव ने अहम भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन डॉ डीके यादव ने दिया. मौके पर सुबोध दुबे, सहायक प्राध्यापक सुनील कुमार सोनी, श्यामली सलकर, गोपाल राम, सिंटू कुमार वर्मा, डॉ एसके राणा, सत्यजीत बेरा एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
