सदर थाना में दो राजनीतिक दल पर दो अलग-अलग मामले दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के प्रति कांग्रेस के मंच से की गयी अशोभनीय टिप्पणी के लेकर हजारीबाग की राजनीति गर्म हो गयी है

By VIKASH NATH | September 3, 2025 4:39 PM

कांग्रेस के मंच से की गयी अशोभनीय टिप्पणी का मामला हजारीबाग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के प्रति कांग्रेस के मंच से की गयी अशोभनीय टिप्पणी के लेकर हजारीबाग की राजनीति गर्म हो गयी है. इस मामले को लेकर दोनों ही राजनीतिक दल आमने-सामने आ गये हैं. एक सितंबर को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कांग्रेस कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इस सिलसिले में कांग्रेस ने सदर थाना में आवेदन दिया था. इसके बाद सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता सहित अन्य लोगों ने सदर थाना पहुंच कर जांच की मांग की थी. इधर सदर पुलिस ने दो सिंतबर को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं पर दाे अलग-अलग मामला दर्ज किया है. पहली प्राथमिकी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने सदर थाना कांड संख्या 269-25 में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, जिला अध्यक्ष विवेेकानंद सिंह मनोरमा राणा एवं सात-आठ अन्य को आरोपी बनाया है. दूसरी प्राथमिकी भाजपा महिला मोर्चा की मनोरमा राणा ने सदर थाना कांड संख्या 270-25 में दर्ज करायी है. इसमें कांग्रेस के डॉ असीम, दिलीप रवि एवं सात-आठ अन्य को आरोपी बनाया गया है., सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने कहा कि एक सितंबर को भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा नेता व कार्यकताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी है, जबकि हजारीबाग भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इंस्पेक्टर ने कहा कि दोनों राजनीतिक दल द्वारा दर्ज प्राथमिकी का अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है