आपकी गाड़ी का हुआ है चालान तो ऐसे चुटकी में निबट जाएगा मामला, बस करना है ये काम
Traffic Challan Camp 2025: आपकी गाड़ी का चालान हो चुका है और आप अब तक जुर्माना नहीं भर सके हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है. हजारीबाग में 24 और 25 सितंबर 2025 को परिवहन विभाग की ओर से सभी थानों में कैंप लगने जा रहा है. आप अपने नजदीकी थाने में जाकर ई-चालान की राशि जमा कर सकते हैं. इससे चुटकी में ई-चालान का मामला निबट सकता है.
Traffic Challan Camp 2025: हजारीबाग, आरिफ-हजारीबाग जिले में बड़ी संख्या में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऑनलाइन कटे चालान (ट्रैफिक चालान) पर लोग या तो ध्यान नहीं दे रहे हैं या फिर जानबूझकर जुर्माने की राशि जमा नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए अब परिवहन विभाग ने ऐसे लोगों से जुर्माना वसूली के लिए कैंप लगाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में संयुक्त परिवहन आयुक्त ने कैंप के आयोजन को लेकर सभी 24 जिलों के डीटीओ को निर्देश जारी किया है.
राजस्व का हो रहा नुकसान-डीटीओ
आपकी गाड़ी का चालान हुआ है और आप अब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं कर सके हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. अपने नजदीकी थाने में जाकर ई-चालान की राशि जमा कर दें. संयुक्त परिवहन आयुक्त के निर्देश के अनुसार हजारीबाग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 एवं 25 सितंबर 2025 को दो दिनों तक कैंप लगाकर जुर्माना राशि (ई-चालान) की वसूली की जाएगी. जिला परिवहन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ बैद्यनाथ कामती ने शनिवार को बताया कि जुर्माना राशि जमा नहीं होने से ई-चालान की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे विभाग एवं सरकार दोनों को समय पर राजस्व नहीं मिल रहा है. राजस्व का नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कल कैसा रहेगा मौसम? 24 सितंबर तक तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी
जुर्माना जमा नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
हजारीबाग डीटीओ ने कहा कि विभागीय प्रयास के बाद भी लोगों ने जुर्माना समय पर जमा नहीं किया है. 24 और 25 सितंबर 2025 को लगने वाले कैंप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके बाद भी जुर्माना राशि जमा नहीं करने वाले डिफॉल्टरों के साथ परिवहन विभाग कठोर कदम उठाएगा.
ये भी पढ़ें: कुड़मी आंदोलन की वजह से झारखंड में रेल यातायात अस्त-व्यस्त, 69 ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट
