नशीली दवा के साथ तीन गिरफ्तार
10 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप और नशीला टेबलेट बरामद
कटकमसांडी. कटकमसांडी पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें हजारीबाग मंडई गांव के सालिक खान (पिता सलीम खान), पगमिल के जियाउल रहमान (पिता रिजवान आलम) व अरबाज खान (पिता शाहबाज़ खान) का नाम शामिल है. इस मामले में थाना में एनडीपीएस ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि तीनों के पास से 10 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप और नशीला टेबलेट बरामद किया गया है. मामले की जांच-पड़ताल जारी है.
बरकट्ठा के मजदूर की नासिक में दुर्घटना में मौत
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरवां निवासी प्रवासी मजदूर राजेश मंडल (40 वर्ष, पिता लखन मंडल) की मौत 25 नवंबर की रात थाना इज्जतपुरी, जिला नासिक (महाराष्ट्र) में सड़क दुर्घटना में हो गयी. राजेश नासिक में रह कर मजदूरी करता था. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में शोक को लहर है. राजेश मंडल अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री एवं एक पुत्र को छोड़ गया है. पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद ने कहा कि मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिवार के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को सहायता राशि देने की मांग की है. राजेश मंडल का शव गुरुवार को पैतृक गांव बरवां लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
