मनैया में लगा सायरन लोगों को मिलेगा हाथियों से राहत
प्रखंड के मनैया पंचायत भवन में वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल मौन प्रकाश पहुंचे.
चलकुशा. प्रखंड के मनैया पंचायत भवन में वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल मौन प्रकाश पहुंचे. हाथियों के आतंक परेशान और पीड़ित लोगों की बात सुनी. कार्यक्रम में मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, मुखिया लखिया देवी मौजूद थी. मनैया पंचायत भवन के पास हाथी आने को लेकर सायरन लगाया गया. मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव ने डीएफओ मौन प्रकाश से मांग की कि मनैया पंचायत में हाथियों ने अब तक पांच लोगों की जान ली है. चलकुशा प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में विशेष लाइट, टार्च, पटाखे की व्यवस्था हो. डीएफओ मौन प्रकाश ने कहा कि हाथी 2.5 किमी के दायरे में आने पर सायरन बजने लगेगा. जिससे लोग सतर्क हो जायेंगे. जान माल की क्षति से बचा जा सकता है. प्रत्येक व्यक्ति हमार हाथी ऐप डाउनलोड करे. इससे हाथियों के विचरण की जानकारी मिलती रहेगी. हाथी आपसे कितनी दूर है पता चलेगा. पूरे प्रखंड में पांच जगहों को सायरन लगाने को लेकर चिह्नित किया. जहां जल्द सायरन लगेगा. जिन लोगों को हाथियों से नुकसान हुआ है और अभी तक मुआवजा नहीं मिला है तो पुनः आवेदन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
