ईद-ए -मिलादुन्नबी के जुलूस पर ड्रोन से रखी जायेगी नजर
बरही में ईद-ए -मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर बरही में थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई.
3हैज21में- बैठक में थाना प्रभारी व शांति समिति के सदस्य बरही. बरही में ईद-ए -मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर बरही में थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों से ईद-ए- मिलादुन्नबी का जुलूस, जुलूस का स्थल, समय व जुलूस के स्वरुप की जानकारी ली. शांति व सदभाव के साथ जुलूस निकालने की बात की. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान सड़क पर यातायात को नियंत्रित रखा जायेगा. बरही चौक पर एक मेडिकल टीम मौजूद रहेगी. जुलूस पर ड्रोन से नजर रखा जायेगा. पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने जुलूस के आयोजकों को जुलूस व उसके रूट के संबंध में एक लिखित आवेदन थाना में देने को कहा. जुलूस पांच सितंबर को है. बैठक में विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, डॉ निजामुद्दीन अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो क्यूम, धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, केदारुत मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव, विजैया मुखिया प्रतिनिधि मो. मंसर, भगवान केशरी, मो बेलाल, मो तौकीर रजा, पंसस मो सागिर, मो यूसुफ, दशरथ यादव, विकास यादव, प्रकाश साव, दामोदर प्रसाद, अब्दुल क्यूम अंसारी, छोटी भुइयां, पप्पू खान मौजूद थे. बिरहोर बच्ची की मौत, उपायुक्त को आवेदन चौपारण. बिरहोर बच्ची पूजा की मौत के बाद उसके पिता ने उपायुक्त से मिले. उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा कि यदि समय रहते सरकारी स्वास्थ्य सुविधा और डॉक्टरों का सहयोग मिलता, तो पूजा आज जीवित होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
