करम पूजा की खुशियां मातम में बदलीं: तालाब में डूबे पाहन, महिला की संदिग्ध मौत
बड़कागांव थाना क्षेत्र में करम पूजा के अवसर पर दो दुखद घटनाएं सामने आयी,
4हैज27में-तालाब में पाहन का शव खोजते ग्रामीण बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र में करम पूजा के अवसर पर दो दुखद घटनाएं सामने आयी, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. पहली घटना कांडतरी गांव की है, जहां 60 वर्षीय पाहन नेतल राम (पिता स्व. धोतल भुइयां) की मृत्यु रानी तालाब में डूबने से हो गयी. नेतल राम करम पूजा के लिए फूल लेने तालाब गये थे. परंपरा के अनुसार उन्होंने तीन अगस्त की रात भूत भरनी की रस्म निभाई थी और सुबह कदम व कमल के फूल लेने तालाब पहुंचे. फूल तोड़ते समय फिसलकर पानी में गिर गये औप डूब गये. ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. दूसरी घटना हरली गांव की है, जहां करम पूजा में शामिल होने हजारीबाग से नेहा कुमारी (26 वर्ष) अपने पति टिकेश्वर कुमार के साथ आयी थी. पूजा के बाद रात में वह अपने दो बच्चों के साथ सो गयी. सुबह बच्चे के रोने पर पति ने देखा कि नेहा की मृत्यु हो चुकी है. उसने तुरंत संबंधियों को सूचना दी, लेकिन उसके बाद वह बच्चों के साथ फरार हो गया. मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
