..नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा का धनुष खंडित, आदिवासी समाज आक्रोशित

हजारीबाग में शरारती व आसामाजिक तत्वों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन शहर मे लगे वीर सपूतों, क्रांतिकारियों के प्रतीमा को खंडित कर रहे है.

By VIKASH NATH | September 4, 2025 8:41 PM

घटना को अंजाम देनेवालों की गिरफ्तारी की मांग गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पारंपरिक हथियारों के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे कोर्रा थाना में मामला दर्ज 15 दिन के अंदर घटना को अंजाम देनेवाले शरारती तत्वों की होगी गिरफ्तारी : डीसी 4 हैज 203 मे- नीलाबंर पिताबंर के प्रतिमा का खंडित धनुष 4 हैज 204 मे- कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह व अन्य हजारीबाग. हजारीबाग में शरारती व आसामाजिक तत्वों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन शहर मे लगे वीर सपूतों, क्रांतिकारियों के प्रतीमा को खंडित कर रहे है. लगातार तीन बार झारखंड के वीर सपूतों की प्रतिमा को खंडित किये जाने से सभी समाज के लोग आहत हैं. सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन से प्रतिमा खंडित करनेवाले शरारती व आसामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की है. तीन सितंबर की रात संत कोलंबा कालेज मोड़ पर लगे नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा का धनुष को खंडित किया गया. इस तरह की घटना को अंजाम देनेवाले आरोपियों को पुलिस अबतक चिन्हित नही कर पायी है. हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने घटना को अंजाम देनेवाले आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. क्रांतिकारी वीर सपूतों की प्रतिमा को खंडित करनेवाले अज्ञात शरारती तत्वों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज संत कोलंबा कालेज मोड पर स्थापित नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा का धनुष तोड़े जाने को लेकर कटकमसांडी के पूर्व जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बार बार महापुरुषों की प्रतिमा को खंडित करनेवाले आसामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करें. 15 दिन के अंदर शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा हजारीबाग डीसी शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि लगातार इस तरह की घटना होने से हजारीबाग के आम लोग आहत हो रहे हैं. ये झारखंड के रियल हीरो हैं. कुछ आसामाजिक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना को लेकर कुछ जानकारी मिली है. इस पर पुलिस जांच कर रही है. डीसी ने कहा कि 15 दिन के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदर्शन करेंगे पूर्व जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने कहा कि हजारीबाग के सामाजिक माहौल बिगाड़ने के लिये इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अब हजारीबाग मे सांप्रदायिकता को लेकर लोग सजग हो गये हैं. इसलिये अब आदिवासी महापुरुषों के प्रतिमा को टारगेट कर खंडित किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि आरोपियों पर कार्रवाई करें. नहीं तो सभी आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक हथियार के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि नीलांबर पीतांबर, सिदो कान्हो और केबी सहाय की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. इस तरह की घटना इतिहास और बलिदान की विरासत पर हमला है. डीसी व एसपी से दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रतिमा खंडित होने की तीसरी घटना हजारीबाग में महापुरुषों व क्रांतिकारियों की प्रतिमा खंडित करने की यह तीसरी घटना है. पहली घटना 25 जुलाई 2025 को वीर सपूत सिदो कान्हो और संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय की प्रतिमा को खंडित किया गया. दूसरी घटना एक सितबंर की देर रात वीर सपूत सिदो कान्हो की प्रतिमा को खंडित शरारती तत्वों ने किया. तीसरी घटना तीन सितंबर की देर रात क्रांतिकारी नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा की धनुष को खंडित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है