हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, चार को कुचला दो की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

हजारीबाग में जंगली हाथियों के आतंक ने चार लोगों को कुचल डाला. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल है. दो की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 10:13 AM

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. जिससे पूरा शहर में दहशत है. दरअसल, हाथियों की झुंड ने देर रात खीरगांव अंतर्गत चार लोगों को कुचला डाला. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार खीरगांव निवासी दामोदर साव और बाबू साव को हाथियों ने कुचल दिया था. जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं शहर के दूसरे मोहल्ला कुम्हार टोली में भी एक महिला रिंकी कुमारी को हाथी ने पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. जबकि बड़कागांव की खुशबू कुमारी को भी हाथी ने कुचला है. जानकारी के अनुसार उसका इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है.

इधर, घटना को लेकर मुहल्लेवासियों ने खिरगांव मैलाटांड के निकट हजारीबाग चतरा रोड को जाम कर दिया है. दामोदर साव की मौत पर परिजनों ने खीरगांव मैलाटांड को जाम कर दिया है. घटना की सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी और कई पुलिस पदाधिकारी जामस्थल पर पहुंचे हैं और मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: धनबाद में धरना दे रहे जमाडा कर्मियों के आश्रितों का सब्र टूटा, नगर आयुक्त को दिन भर बनाया बंधक

Next Article

Exit mobile version