टैंकर ने टेंपो में मारी टक्कर, एक की मौत
बरही के गया रोड में रेलवे ओवरब्रिज के पास दुर्घटना
बरही. बरही के गया रोड में रेलवे ओवरब्रिज के पास एक टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो सवार गया रोड निवासी संजीव साव (50 वर्ष, पिता बिंदेश्वरी प्रसाद) गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पर बरही से हजारीबाग ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. मृतक टेंपो से अपने घर जा रहा था.
जीटी रोड में सड़क दुर्घटना, मां-बेटा घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटा घायल हो गये. घटना मंगलवार दोपहर की है. घायलों में ग्राम बल्हारा बरही निवासी दुर्गा देवी (48 वर्ष, पति महादेव यादव) तथा उनके पुत्र शशि कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.रूपलाल करमाली हत्याकांड में मामला दर्ज
केरेडारी. थाना क्षेत्र के बुंडू गांव के बधुताबर टोला निवासी रूपलाल करमाली की रविवार की रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस बाबत मृतक की पत्नी मालती देवी ने केरेडारी थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर कांड संख्या-184 के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
