हत्यारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक लगेगी स्ट्रीट लाइट
चरही घाटी में दुर्घटना रोकने के लिए एनएचएआइ की पहल
चरही. चरही घाटी में दुर्घटना कम हो, इसके लिए हत्यारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक स्ट्रीट लाइट लगेगी. इससे सड़क दुर्घटना कम होगी. यह निर्णय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने लिया है. एनएचआइ ने इस स्थान को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया है. एनएचएआइ के अधिकारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही यूपी मोड़ पर रेडियम रिफ्लेक्टर, कैट-आई, चेतावनी संकेत बोर्ड सहित अन्य आवश्यक सड़क सुरक्षा उपाय लगाये जायेंगे. इससे रात और कोहरे के समय वाहन चालकों को मार्ग की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.
बांग्लादेश की घटना के विरोध में आक्रोश मार्च
केरेडारी. विगत दिनों बांग्लादेश में दीपूचंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में केरेडारी में हिंदू समुदाय के लोगों ने बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला. बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मो यूनुस का पुतला दहन किया. साथ ही बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार की निंदा की. लोगों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत सरकार से पहल करने की मांग की. आक्रोश मार्च में अनिल कुमार, आदित्य कुमार, रूपेश सिंह, शुभम सिंह, आनंद सिंह, राहुल दुबे, सत्येंद्र सिंह समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
