सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में खेल दिवस मनाया गया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली में शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया.

By VIKASH NATH | August 29, 2025 11:02 PM

हजारीबाग़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली में शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया. प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर कहे जाते हैं. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन को भारतीय खेल हॉकी को समर्पित कर दिया था. आज के विद्यार्थी भी खेलकूद को अपनाकर राष्ट्रीय स्तर परचम पूरे विश्व में लहरा सकते हैं. इसके अलावा भारतीय खेल हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो -खो में भी कैरियर बना सकते हैं. नेतृत्व खेल शिक्षक रणजीत सिंह यादव एवं प्रियंका कुमारी ने किया. मौके पर शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, तारकेश्वर राय उपस्थित थे. खेल..राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बरकट्ठा. मानसरोवर पब्लिक स्कूल घंघरी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक महेंद्र प्रसाद ने किया. प्रधानाध्यापक सोनू कुमार ने बच्चों को बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस हाॅकी के जादूगर से जाने वाले मेज़र ध्यानचंद की जयंती पर मनायी जाती है. खेलकूद से बच्चों में मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत तथा अभिभावक को सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है