एसआइआर से फर्जी वोटर व घुसपैठ रोकने में मिलेगी मदद
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा
हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का पूर्ण समर्थन किया है. उन्होंने इसे लोकतंत्र को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी कदम बताया. कहा कि यह केवल मतदाता सूची का तकनीकी परीक्षण नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को सुरक्षित करने की मजबूत पहल है, जिससे घुसपैठियों और पश्चिम बंगाल में फर्जी मतदाता सूची के दुष्प्रभावों को समाप्त करने में मदद मिलेगी. विधायक ने कहा कि फर्जी वोटर, घुसपैठ और अनधिकृत जनसंख्या वृद्धि से रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा प्रभावित होती है. एसआइआर इन चुनौतियों के समाधान का प्रभावी माध्यम है. उन्होंने सभी नागरिकों, अधिकारियों और बीएलओ साथियों से राष्ट्रीय भावना के साथ सहयोग की अपील की.
सेवानिवृत्त शिक्षक लापता, थाना में आवेदन
हजारीबाग. पगमिल मंडई रोड नूरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राम बच्चन मेहता (85 वर्ष) 26 नवंबर की दोपहर तीन बजे से लापता है. इस संबंध में उनकी बहू पुष्पा कुमारी ने लोहसिंघना थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ससुर की दिमागी हालत ठीक नहीं है. वह बिना बताये घर से निकल गये हैं. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चल पाया है. वह ब्लू स्वेटर और काला पैंट पहने हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
