झारखंड की चरही घाटी में बड़ा हादसा, दो ड्राइवरों की मौत, कई यात्री घायल

Road Accident In Charhi Ghati: झारखंड के हजारीबाग जिले की चरही घाटी में आज बड़ा हादसा हो गया. कंटेनर की यात्री बस में टक्कर से दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया.

By Guru Swarup Mishra | April 8, 2025 6:23 PM

Road Accident In Charhi Ghati: चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन-हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र की चरही घाटी में आज मंगलवार को सड़क दुर्घटना हो गयी. इसमें दो ड्राइवरों की मौत हो गयी, जबकि राजहंस बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. राजहंस बस में सवार करीब एक दर्जन महिला और पुरुषों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर और मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया.

कंटेनर की बस में टक्कर से बड़ा हादसा

आज मंगलवार की शाम को चरही घाटी (यूपी मोड़) में हजारीबाग से चरही की ओर जाने के दौरान धान लदे कंटेनर (एमएच 46बीएफ 1457) का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. इसके साथ ही रांची से हजारीबाग की ओर से आ रही राजहंस बस नंबर (जेएच 03ए एम 1320) में जा टकराया. इससे कंटेनर के ड्राइवर और राजहंस बस के ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गयी.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, बेटे की शादी के लिए पैसे निकालने गयी थी महिला