सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र ने फांसी लगा आत्महत्या कर की

पदमा के रिटायर्ड शिक्षक सुरेश प्रसाद के पुत्र तन्मय प्रसाद (18 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

By VIKASH NATH | October 10, 2025 9:08 PM

पदमा. पदमा के रिटायर्ड शिक्षक सुरेश प्रसाद के पुत्र तन्मय प्रसाद (18 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना नौ अक्टूबर देर रात की है. तन्मय अपने कमरे में अकेले सोया हुआ था. अचानक उसने पहले अपने हथेली का दो जगह नस काटी और फिर गले में फांसी लगाकर झूल गया. जब तक इसकी जानकारी परिजनों को हुआ तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. घटना की खबर मिलते ही पदमा पुलिस शव को बराबद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. अंतिम संस्कार पदमा केवटा नदी घाट पर कर दिया गया. इस घटना से पूरे गांव में शोक है. कुसुम योजना तहत किसानों को दिया गया प्रशिक्षण चौपारण. बहेरा पुरनाडीह में सीएससी फार्मा कार्यालय में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. कार्यक्रम किरण दीप संस्थान एवं जरेडा के तत्वावधान में किया गया. उदघाटन जरेडा के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान, फॉर्मा प्रोड्यूसर के डायरेक्टर दीपक कुमार, सीईओ कैलास साहू एवं सावित्री कुमारी ने किया. प्रशिक्षण में शामिल किसानों को सौर ऊर्जा व कुसुम योजना के बारे में जानकारी दी गयी. दीपक कुमार ने कहा दो एचपी के लिए पांच हज़ार, तीन एचपी के लिए 7000 एवं पांच एचपी के लिए 10000 रुपया जमा करने होंगे. सदन साव, जुली कुमारी एवं धीरेंद्र सिंह को जरेडा ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है