समाज से बहिष्कृत किये जाने पर न्याय की गुहार

बेड़ोकला गांव में दो परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है. इस बाबत ग्राम बेड़ोकला निवासी रविंद्र शर्मा (पिता भुवनेश्वर हजाम) एवं सुरेन्द्र शर्मा (पिता स्व जगदीश ठाकुर) ने बरही एसडीओ एवं डीएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 7:56 PM

बरकट्ठा. बेड़ोकला गांव में दो परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है. इस बाबत ग्राम बेड़ोकला निवासी रविंद्र शर्मा (पिता भुवनेश्वर हजाम) एवं सुरेन्द्र शर्मा (पिता स्व जगदीश ठाकुर) ने बरही एसडीओ एवं डीएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसमें लिखा है कि 22 अप्रैल 2024 की रात गांव के विजय ठाकुर (पिता स्व लाटो ठाकुर), नारायण प्रसाद शर्मा (पिता स्व रामसहाय ठाकुर) तथा विरेन्द्र प्रसाद शर्मा (पिता स्व जगदीश ठाकुर) व अन्य लोगों ने एक गुप्त बैठक की. जिसमें हम दोनों के परिवार को नाई जाति समाज से बहिष्कार कर दिया गया है. जिसमें सार्वजनिक स्थल मंदिर जाने, जाति समाज में किसी के मृत्यु पश्चात श्मशान घाट जाने व उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही हम सब परिवार के विरुद्ध गांव में अन्य जाति समाज के लोगों को भी धमकी तथा निर्देश दिया है कि दोनों परिवार को कोई भी किसी तरह का शादी विवाह या किसी अन्य आयोजन में आमंत्रित कर नहीं बुलायें अन्यथा उसे भी जाति समाज से बहिष्कार, आर्थिक व सामाजिक दंड देंगे. उक्त लोग मुझे एवं मेरे परिवार के साथ मानसिक प्रताड़ना कर रहे हैं . हमलोग जिस किसी परिवार के लोगों से बातचीत करते हैं वे लोग उस परिवार को जाति समाज से बहिष्कार कर देते हैं. उपर्युक्त लोगों के द्वारा अब मुझे हुक्का पानी बंद कर देने की धमकी दी जा रही है. उक्त लोग उग्र प्रवृत्ति के हैं जो कभी भी मुझे तथा मेरे परिवार के साथ कुछ भी घटना कर सकते हैं. रविंद्र शर्मा ने अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. रविंद्र शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व भी बरकट्ठा थाना में लिखित शिकायत की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version