केरेडारी के दो मतदान केंद्र का स्थान परिवर्तित

सुदूरवर्ती दो मतदान केंद्रों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानांतरित किया गया है.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 6:54 PM

केरेडारी.

सुदूरवर्ती दो मतदान केंद्रों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानांतरित किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतदान केंद्र संख्या पांच प्राथमिक विद्यालय कोजिया को प्राथमिक विद्यालय लाजीदाग और 77 उत्क्रमित मध्य विद्यालय निरी को प्राथमिक विद्यालय सिरोइया में स्थानांतरित किया गया है. अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने बैठक कर स्थानांतरित मतदान केंद्रों की जानकारी राजनीतिक दलों को दी. अंचलाधिकारी ने कहा कि लोगों को मतदान केंद्रों में पहुंचने में स्थानीय बीएलओ मदद करेंगे. बदला गया मतदान केंद्रों के मतदाताओं को वाहन से परिवर्तित केंद्र में पहुंचाया जायेगा. मौके पर बीडीओ अमित कुमार समेत कई पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version