उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित

संजय सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का समापन

By SUNIL PRASAD | December 25, 2025 11:00 PM

हजारीबाग. संजय सिंह स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव–2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया. समापन के अवसर पर देशभर में आयोजित क्लोजिंग सेरेमनी के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उदबोधन सुना गया. प्रधानमंत्री ने सांसदों और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है. उन्होंने खेल बजट में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी की भारत की तैयारी का भी उल्लेख किया. इसके बाद संजय सिंह स्टेडियम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल द्वारा स्मृति चिह्न एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि यह समापन अंत नहीं, बल्कि हजारीबाग के युवाओं के लिए नयी शुरुआत है. उन्होंने बताया कि महोत्सव में करीब 24,500 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज और तीरंदाजी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं. उन्होंने भविष्य में सभी खेलों को सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रोत्साहित करने का संकल्प दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है