बरही के स्कूली बच्चों ने खेलो झारखंड में दम खम दिखाये

खेलो झारखंड अंतर्गत स्कूली बच्चों का तीन दिवसीय बरही प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को बरही प्रखंड मैदान में शुरू हुई.

By VIKASH NATH | August 29, 2025 10:50 PM

29हैज30में- विजेता खिलाडी को मेडल देते बीडीओ व अन्य बरही. खेलो झारखंड अंतर्गत स्कूली बच्चों का तीन दिवसीय बरही प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को बरही प्रखंड मैदान में शुरू हुई. उदघाटन बरही बीडीओ जयपाल महतो, रमेश ठाकुर व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने किया. पहले दिन अंडर-14 वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका में मध्य विद्यालय बरहीडीह व बालक में प्लस टू उच्च विद्यालय बरही की टीम विजेता बनी. अंडर-14 बालिका वर्ग 100 मीटर में प्रथम अंशु कुमारी, द्वितीय शिवानी कुमारी, तृतीय शबनम सब्बा, 200 मीटर दौड़ में प्रथम सपना कुमारी, द्वितीय सोनम कुमारी, तृतीय रिया कुमारी, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्वाति कुमारी, द्वितीय सपना कुमारी, तृतीय जयोति कुमारी, 800 मीटर दौड़ में प्रथम प्रियांशु कुमारी, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी, तृतीय दिव्या कुमारी, रिले दौड़ में प्रथम प्रियांशु कुमारी, द्वितीय प्रीति कुमारी, तृतीय पूनम करमाली, अंडर-14 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम शिवकुमार सिंह, द्वितीय राहुल कुमार, तृतीय सतीश राणा, 200 मीटर दौड़ में प्रथम आदित्य कुमार, द्वितीय पिंटू कुमार, तृतीय सतीश कुमार सिंह, 400 मीटर दौड़ में प्रथम नवीन कुमार, द्वितीय राहुल कुमार, तृतीय सतीश राणा, 600 मीटर दौड़ में प्रथम प्रमोद कुमार, द्वितीय शंकर पंडित, तृतीय कृष्णकांत सिंह आये. सभी विजेता खिलाड़ियों को बीडीओ ने मेडल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है