1149 आवेदन में 726 का ऑन स्पॉट निष्पादन

बरही के मलकोको व डपोक पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार शिविर

By SUNIL PRASAD | November 24, 2025 10:42 PM

बरही. सोमवार को मलकोको व डपोक पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. मलकोको में 619 लोगों ने आवेदन दिया. इनमें 424 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. इनमें जाति प्रमाणपत्र के 77, आय प्रमाणपत्र 30, जन्म प्रमाणपत्र 11, मृत्यु प्रमाणपत्र 02, आवासीय प्रमाणपत्र 43, नया राशन कार्ड 11, दाखिल खारिज दो, वृद्धा पेंशन 119 सहित विकलांग पेंशन के एक आवेदन शामिल हैं. इसके अलावा योजनाओं के तहत 323 आवेदन मिले. जिसे प्रक्रिया अधीन रखा गया. डपोक पंचायत में शिविर में कुल 530 आवेदन आये. जिनमें से 302 का निष्पादन किया गया. इनमें जाति प्रमाणपत्र के 39, आय प्रमाणपत्र 24, जन्म प्रमाणपत्र पांच, आवासीय प्रमाणपत्र 29, नया राशन कार्ड नौ, दाखिल खारिज दो, वृद्धा पेंशन 176, विधवा पेंशन दो सहित विकलांग पेंशन के तीन आवेदन शामिल हैं. इसके अलावा लोक कल्याणकारी योजनाओं के 241 आवेदन मिले.

बसारिया में मारपीट, महिला घायल

बरकट्ठा. ग्राम बसारिया में हुई मारपीट की घटना में कुंती देवी (32 वर्ष, पति प्रदीप प्रसाद) घायल हो गयी. उसका इलाज सोमवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है