सहमति के बाद एनटीसीसी का कोयला डिस्पैच कार्य शुरू

पांच दिनों से बिजली ताप घरों में कोयला भेजने का काम ठप था

By SALLAHUDDIN | March 13, 2025 5:34 PM
सहमति के बाद एनटीसीसी का कोयला डिस्पैच कार्य शुरू

: एनटीपीसी रिजनल डायरेक्टर इंचार्ज, कोयला परियोजना प्रमुख और नेफी एसोसिएशन के अधिकारियों की बैठक

: पांच दिनों से बिजली ताप घरों में कोयला भेजने का काम ठप था

हजारीबाग. हजारीबाग एनटीपीसी कोयला परियोजनाओं से गुरुवार को कोयला डिस्पैच का काम शुरू हो गया. एनटीपीसी पदाधिकारी व कर्मी 13 मार्च से काम पर लौट आये. पिछले पांच दिनों से एनटीपीसी कोयला परियोजना से देश के विभिन्न बिजली ताप घरों में कोयला भेजने का काम ठप था. एनटीपीसी रिजनल डायरेक्टर इंचार्ज, कोयला परियोजना प्रमुख और नेफी एसोसिएशन के अधिकारियों की बैठक के बाद डिस्पैच का काम चालू करने पर सहमति बनी. बुधवार को एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक के बाद डिस्पैच का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में एनटीपीसी रिजनल डायरेक्टर इंचार्ज नवीन जैन, पकरी बरवाडीह परियोजना प्रमुख शेख तैयब, चट्टी बारियातु परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता, केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद, बादम परियोजना प्रमुख एके सक्सेना, नेफी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमला राम रजक, वाइस प्रेसीडेंट अजय कुमार मिंज, जेरनल सेक्रेटरी विभूति नारायण सिंह समेत कई लोग शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि डीजीएम कुमार गौरव की बेसिक सेलेरी और डीए का भुगतान उनकी नौकरी के कार्यकाल तक किया जायेगा. मृतक की पत्नी को एनटीपीसी में नौकरी और इंश्योरेंस राशि भुगतान का प्रस्ताव एनटीपीसी को भेजा जायेगा. एनटीपीसी की स्वीकृति के बाद इस पर पहल की जायेगी.

सीआइएसएफ और आइआरबी स्कॉट करेगी :

नेफी के वाइस प्रेसीडेंट अजय कुमार मिंज ने बताया कि एनटीपीसी कर्मियों और अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. हजारीबाग से बड़कागांव जाने वाले एनटीपीसी के पाली के अधिकारी व कर्मी एक साथ निकलेंगे. अधिकतर कर्मचारी एनटीपीसी की बस से यात्रा करेंगे. इन वाहनों के आगे पीछे सीआइएसएफ और आइआरबी का गश्ती दल साथ चलेगा. जिला पुलिस हजारीबाग-बड़कागांव मार्ग पर लगातार गश्त लगाती रहेगी. फतहा चौक पर पुलिस पिकेट खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version