एनएसयूआइ का ई-मेल अभियान शुरू

सात वर्षों से लंबित छात्र संघ चुनाव की पुनर्बहाली की मांग

By SUNIL PRASAD | November 28, 2025 10:40 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पिछले सात वर्षों से लंबित छात्र संघ चुनाव की पुनर्बहाली की मांग को लेकर एनएसयूआइ ने आंदोलन तेज करते हुए शुक्रवार से तीन दिवसीय ई-मेल अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 30 नवंबर क चलेगा. इस अभियान में छात्रों से ई-मेल कर छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग की जा रही है. अभियान के पहले दिन जिले के विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से कुलपति को ई-मेल भेजकर छात्र संघ चुनाव तत्काल कराने की मांग की. एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष अभिषेक राज कुशवाहा ने कहा कि छात्रों को सात वर्षों से लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखा गया है, फिर भी विवि प्रशासन चुप है, जबकि छात्रों से जुड़ी मूलभूत समस्याएं हॉस्टल प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, खेल सुविधाएं, पानी की उपलब्धता, वॉशरूम की स्थिति और अकादमिक संसाधन प्रतिनिधित्व के अभाव में उपेक्षित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्र संघ ही वह माध्यम है, जो विश्वविद्यालय में छात्रों की आवाज को निर्णय प्रक्रिया में पहुंचाता है, लेकिन चुनाव न होने से छात्र निराश और अधिकारहीन महसूस कर रहे हैं. अभिषेक ने कहा कि यह ई-मेल अभियान लोकतंत्र बचाओ आंदोलन का पहला चरण है. यदि विवि प्रशासन इस शांतिपूर्ण पहल को गंभीरता से नहीं लेता है, तो एनएसयूआइ चरणबद्ध व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी. उन्होंने सभी छात्रों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपनी आवाज मजबूत करें और छात्र संघ चुनाव की बहाली के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है